Neta Bikram Singh Majithia Ne Kal Akaalee Sarpanch Ki Hatya Par Bayan Diya
नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कल अकाली सरपंच की हत्या पर ब्यान दीया
चंडीगढ़: अकालीदल के सीनियर नेता बिक्रम मजिठिया ने मजीठा में कल अकाली सरपंच की हत्या पर बोलते हुए कहा कि मेरे बहुत ही नजदीकी साथी बाबा गुरदीप सिंह की बरहमी से राजनीतिक हत्या की गई जोकि कांग्रेस की शाह पर हुआ है और उसी नेक्सस के कारण हुआ जिस पर हम चिंता व्यक्त करते थे।वह धसर्मिक शख्स थे और गुरु पर्व की तैयारी के बाद वह वापिस आ रहे थे तब उनकी हत्या की गई वह 5 वर्ष पहले भी सरपंच रहे और इस बार उनकी पत्नी सरपंच हैं।
जिस दिन से सूखी जग्गू नेक्सस के बारे में मैने जिक्र किया तब से मजिठिया ने कहा कि मुझे धमकी मिल रही थी और उसके बारे में डीजीपी को भी मिलकर लिख कर दिया ।
मजिठिया ने कहा कि मेरे साथियों को जिस तरह से टारगेट किया जा रहा है उसमें संदेश देने की कोशिश है कि अगर मैं चुप नही किया तो अंजाम अच्छा नही होगा इतना ही नही मजिठिया ने दावा किया कि मेरे नजदीकियों को मेसह भेजे जा रहे हैं लेकिन मैं स्पष्ट करता हु की सच के हक में लड़ाई बंद नही करेंगे।
जिस शख्स की इस हत्या में मौजूदगी है उसकी पहले भी मौजूदगी रही है।कांग्रेस के वह लोग इसमे शामिल है जो अकालीदल के खिलाफ चुनाव तो नही जीत सके लेकिन अब ऐसे हत्या जैसे मामलों को अंजाम दे रहे हैं।मजिठिया ने कहा कि जैसे हमने पहले डीजीपी सहित अन्य सीनियर पुलिस अधिकारियों को भी पत्र लिखा था कि जग्गू गैंग की तरफ से लगातार धमकियां दी जा रही है वह 24 दिसम्बर को भेजी गई तो।
यह टारगेट व सोशल मीडिया पर जिस तरह से धमकियां दी गई वह यह जताने के लिए है कि मजिठिया को भी टारगेट किया जा सकता है।आज सब चीजें स्पष्ट हो रही है की सोशल मीडिया और जिस तरह से टारगेट किया जा रहा है उसके बाद हत्या को अंजाम दिया जाता है तो हमने और लोगों की जान का खतरा भी जताया है कि जो मेरे साथ हैं उन्हें निशाना बनाया जा सकता है।
अकालीदल के सीनियर नेता दलजीत चीमा ने कहा कि पुलिस जिस तरह से एक सुपारी किलर को पकड़ मामले को बंद कर देती है तो उससे मामला खत्म नही होता जबकि ऐसे मामलों में सीबीआई जांच होनी चाहिए जिसको लेकर कल कोर कमेटी की बैठक में अब चर्चा होगी कि आगे किस तरह से रणनीति रहने वाली है।
बिक्रम मजिठिया ने कहा कि मैं डीजीपी को पहले भी जानकारी देखे आया हु तो ऐसी स्थिति में हत्या हो गई है तो आप कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हो।मजिठिया ने यहां तक सवाल खड़ा किया कि जिस तरह से जेल में लगने के लिए मंत्री को वैसे देकर लग रहे हैं तो कहां जेल में फोन पकड़ेंगे। मजिठिया ने कहा कि जिस तरह से जेलों में से happy new year AK47 के साथ अपडेट कर रहे है तल डीजीपी कैसे कह रहे हैं कि जेल में कुछ नही है।