भारत-पाक नियंत्रण रेखा से सटे पुंछ जिला में भी लोगों ने अपने-अपने घरों में दिए जलाए
रविवार को रात्रि 9 बजे प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के अन्य भागों की ही तरह भारत-पाक नियंत्रण रेखा से सटे पुंछ जिला में भी लोगों ने अपने-अपने घरों में दिए जलाए और मोमबत्तियां जलाई और साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने इस अवसर पर आतिशबाजी करते हुए जहां देश की एकता और अखंडता को प्रदर्शित किया वहीं लोगों ने गो करोना गो करोना गो के नारे भी लगाए जिससे पूरा वातावरण दीपावली की तरह लगने लगा। जिस का नजारा अगले 9 मिनट के बजाय करीब आधे घंटे तक देखने को मिला जहां हर तरफ लोग अपने घरों की छतों बालकोनी में और नयन में दिए और मोमबत्ती के लिए खड़े थे जिससे समय से पहले ही दिवाली का आभास होने लगा था गौरतलब है कि प्रधान नरेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से आह्वान किया था कि 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 से 9:बजे कर 09 मिनट तक हर कोई अपने घर में दीया ,मोमबत्ती, टोर्च की रोशनी कर देश की एकता को प्रदर्शित करेगा कि पूरा देश एक साथ इस कोरोणा जैसी महामारी के खिलाफ खड़ा है और इससे यह संदेश दिया जाएगा कि कोरोना जैसे अंधकार से निकलकर हम लोग मिलकर उजाले की तरफ बडेंगे ।प्रधानमंत्री के आहवान का पालन करते हुए पूंछ में सभी लोगों ने 9:00 बजे से पहले ही इस दीप जलाने की तैयारी शुरू कर दी थी और जैसे ही 9:00 बजे तो सभी लोगों ने अपने घरों की बत्तियां बुझा दी और फिर लोग अपने छतों पर दिए और मोमबत्तियां लेकर चल गए जो कि अगले ऑफिस से आधे घंटे तक इतना ही नहीं इस बीच बड़ी संख्या में लोगों ने आतिशबाजी भी की और उनको करो नागो के नारे लगाते हुए इस देश में एकता से इस करुणा जैसी महामारी को दूर भगाने का संकल्प लिया
Also See: इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने अपने कैंपस में जलाए दीप और गायत्री मंत्र का जाप