डीएम सांबा ने 95 औद्योगिक इकाइयों को चलाने की अनुमति दी।
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट साम्बा ने साम्बा में लगभग 95 इंडस्ट्रियल यूनिट्स को खोलने की परमिशन दे दी है जिसमे एसेंशियल और नॉन एसेंशियल गुड्स बनाने वाली सब तरह की फैक्ट्रीज मौजूद है यह जानकारी खुद जनरल मैनेजर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेण्टर सम्बा संसार चाँद ने दी है कहीं न कहीं आर्थिक व्यवस्था निचले स्त्तर पर पहुँच रही थी उसी को देखते हुए ये इजाजत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने दी है मगर इसमें इंडस्ट्रियल यूनिट्स को खास ख्याल रखना होगा जिसमे सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा अगर कोई भी इंडस्ट्रियल यूनिट इन बातों को अमल में नहीं लाएंगे तो उस इंडस्ट्रियल यूनिट की मैनेजमेंट पर कार्रवाई की जाएगी और इंडस्ट्री बंद कर दी जाएगी।
Also See:
- Many who Returned to Punjab from Nanded Tested COVID Positive
- Capt.Amarinder writes to PM for Special Trains to Facilitate Return of Migrants
- UGC issued new guidelines for the universities
- 8 कोरोना पॉजिटिव केस होने के कारण तरनतारन हुवा ग्रीन जोन से बाहर।