अमृतसर के राइसनसी एयरपोर्ट पहुंचे एम पी गुरजीत सिंह औजला।
अमृतसर के राइसनसी पहुंचे एम पी गुरजीत सिंह औजला। बोले अनिल जोशी की बातों की सहारना करते हैं पर वजह बताएं एक्सप्रेस हाईवे कहां तक बनाया जा रहा है।
अमृतसर के राइसनसी एयरपोर्ट पहुंचे एम पी गुरजीत सिंह औजला लंदन जाने वाले यात्रियों को दिए गए मास्क डॉ बेबिक महेन्द्रू पर बोलते कहा कि अभी भहुत सी कमी है प्रशाशन में उनको एडवांस में किट्स मोहिया करवानी चाहिए थी जो प्रशाशन में कमी है वो उनको पूरा करने की कोशिश करेंगे कटरा अमृतसर दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर बोलते उनकोने कहा जी जो अनिल जोशी ने कहा वो उनकी सहारना करते है पर वो ये बताए कि अमृतसर जो बीच मे ला रहे है वो कहा तक ला रहे है बायस के बाहर तक ही ये हाइवे पास किया गया है जिसके संबंध में इन्होंने एक लेटर नितिन गटकरी को भेज दी है जिसका अभी जवाब आना बाकी है।
Also See:
