चीन की मार्कीट का करेगें बहिष्कार कोई भी चीनी समान न ही बेचेगा न ही खरीदेगा
बीते दिन चीन द्वारा भारत पर हमला कर भारत के 20 जवान शहीद कर दिए गए वही भारत द्वाराी जवाबी कारवाही की गई और चीन के 40 जवानों को अपनी जान खोनी पड़ी भारत के 20 जवान शहीद होने पर पूरे भारत में शोक की लहर है इन 20 जवानों पंजाब के भी जवान शहीद हुए है वही देश में कोरोना की महामारी फैलाने में भी चीन का हाथ है वही आज मोगा के दुकानदारों ने फैसला किया कि वह न तो चीन की बनी हुई कोई आइटम खरीदे गें ओर न ही बेचेंगे ओर अगर उनके पास कोई दस प्रतिशत आइटम पड़ी है उसको वह कंपनी को वापिस भेजेगें वही वॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद जो कि इस समय समाज के कामो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है और एक एन जी ओ चलाने वाली महिला पूनम नारंग ने कहा कि वह घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक करेगी कि वह कोई भी चीन की बनी आइटम न खरीदे वहीं उन्होंने कहा कि जैसे देश के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी जी ने स्वदेशी अपनाने की बात कही है वह उस पर आम जनता को जागरूक करेगी.