सरस्वती नदी पर विकास कार्य करने के लिए खर्च होगा 3 करोड़ – धुमन सिंह
बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने किया प्रथम चरण के निर्माण कार्य का शुभारंभ, 3.5 किलोमीटर का कार्य किया जाएगा प्रथम चरण में, शहर की कालोनियों के लोगों को होगा फायदा |
कुरुक्षेत्र 24 नवंबर
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि थानेसर में सरस्वती नदी के विकास पर 3 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस पवित्र सरस्वती नदी पर एक तरफ का कार्य प्रथम चरण में पूरा किया जाएगा। इस प्रथम चरण में नदी के एक तरफ 3.5 किलोमीटर तक के कार्य को पूरा किया जाएगा। इस परियोजना से आसपास की कॉलोनियों के हजारों लोगों को फायदा होगा।
बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच शुक्रवार को खेड़ी मारकंडा में हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के अधीक्षण अभियंता अरविंद कौशिक ने विधिवत रुप से सरस्वती नदी पर खेड़ी मारकंडा से मोहन नगर तक करीब 3.5 किलोमीटर के विकास कार्य का शुभारंभ किया। बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह ने कहा कि खेड़ी मारकंडा से लेकर मोहन नगर तक सरस्वती नदी के एक तरफ के हिस्से को मजबूत और पक्का किया जाएगा। इस कार्य को बरसातों के सीजन से पहले पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक तरफ के हिस्से को मजबूत करने के उपरांत दूसरे हिस्से को भी मजबूत किया जाएगा।
धुमन सिंह ने कहा कि आने वाले बरसात के सीजन में लोगों को बरसाती पानी से निजात मिलेंगी, जब सरस्वती नदी के किनारे पक्के और मजबूत होंगे तो पानी बाहर नहीं आएगा और ना ही नदी का कोई किनारा टूटने का खतरा रहेगा। इस नदी से गाद निकालने का कार्य भी किया जाएगा। यह गाद काफी समय से नहीं निकाली जा सकी है। इससे सरस्वती नदी की पूर्णत: सफाई भी संभव हो सकेगी।
उपाध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड की तरफ से धीरे-धीरे सरस्वती नदी के आगे वाले हिस्सों को भी मजबूत और पक्का किया जाएगा। इससे सरस्वती नदी का सौंदर्यीकरण भी होगा और लोगों को बाढ़ के पानी से भी डर नहीं लगेगा। इस परियोजना से खेड़ी मारकंडा, राणा कॉलोनी, मोहन नगर, वशिष्ठï कॉलोनी के लोगों को फायदा होगा।
For More Information Stay Updated With : newsonline.media