सेना की इंजीनियर रैजिमैंट ने मनकोट में जिदां पाकिस्तानी गोले विस्फोट से निषक्रिय किया।
पुंछ। भारतीय सेना की इंजीनियर रैजिमैंट के अधिकारियों की देख रेख में जवानों जिले के मेंढर सबडवीजन के भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे गांव नाड़मनकोट में जिंदा पड़े पाकिस्तानी गोलों को कड़ी मशक्त के उपरान्त विस्फोट कर निषक्रिय किया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी सेना की तरफ से जिले भर में नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलाबारी की जा ही है। जिस दोरान पिछले तीन दिनों से पाकिस्तानी सेना की तरफ से मनकोट क्षेत्र में भारतीय सेना की चोकियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भारी गोलाबारी की थी। जिस दोरान कई गोले गांव नाड़ मनकोट में लोगों के घरों के आस पास खेतों में गिरे थे जोकि फटे बिना ही जिंदा जमीन के अंदर काफी नीचे धंस गए थे। जिससे ग्रामीणों में दैहशत का माहोल बना हुआ था। ऐसे में आज ग्रामीणों की तरफ से क्षेत्र में तैनात सेना को इन जिंदा पाकिस्तानी गोलों की जानकारी दिए जाने के उपरान्त सेना ने इंजीनियर रैजिमैंट के अधिकारियों से सम्पर्क किया। जिसके उपरान्त इंजीनियर रैजिमैंट की बम निषक्रिय करने वाली टीम गांव में पहुुंची और जिंदा पड़े पाकिस्तानी गोलों को निषक्रिय करने हेतू अभियान शुरू किया।जिस दोरान जमीन के अंदर धंसे गोलों के आस पास कई फुट की खुदाई करने के उपरान्त देर शाम उन्हें बारी बारी से विस्फोट कर निषक्रिय कर दिया।
Also See: Retired police personnels & Kargil martyr’s father come to assist Rupnagar police