भाट समाज सेवा समिति का प्रतिनिधि मंडल जल्दी ही मिलेगा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल से – मनोहर लाल साकला
प्रैस विज्ञप्ति
भाट समाज सेवा समिति का प्रतिनिधि मंडल जल्दी ही मिलेगा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल से – मनोहर लाल साकला
1 जनवरी: भाट समाज सेवा समिति हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कृष्णा कॉलोनी में समिति के मुख्य संरक्षक एवं प्रख्यात समाज सेवी मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा की अध्यक्षता में हुई। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल सांकला भाट ने बताया कि भाट समाज सेवा समिति हरियाणा का एक प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल श्री बंडारूदत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेगा। उन्होंने बताया कि भाट समाज की मांगे मुख्यमंत्री, राज्यपाल तथा प्रधानमंत्री को बताई जायेगी। समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट ने बताया कि आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी भी सरकार ने भाट समाज की कोई सुध नहीं ली ऐसे में भाट समाज की समस्याओं को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल के समक्ष रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से भाट समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल मुलाकात करेगा।
समिति के मुख्य संरक्षक एवं प्रख्यात समाज सेवी मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट के नेतृत्व में भाट समाज की महान विभूतियों को याद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाट समाज सेवा समिति की एक मात्र ऐसा सामाजिक संगठन है जो समाज के बुद्विजीवी एवं समाज सेवी व्यक्तियों के साथ मिलकर समाज की सोच को आगे बढ़ा रहा है। समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष शौपाल जोड़ ने कहा कि समिति भाट समाज के वंशजों को एक नये मंच पर लाने के लिए सदैव तत्पर है और भाट समाज का हरियाणा में एक मात्र बड़ा संगठन भाट समाज सेवा समिति हरियाणा है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2022 से प्रदेश भर में भाट समाज को एक जुट करने के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर रामकरण जागा भाट, बनवारी चन्देल जिला प्रधान रोहतक, हरफूल चौहान, कंवल सफीदो गुज्जर, मदन जोड़ झज्जर, प्रकाश जोड़ भिवानी, प्रेम साकला टोहाना, राहुल प्रदेश कोषाध्यक्ष बहादुरगढ़, ज्ञानी चौहान, मनजीत भाट, राजू जोड़ सहित अनेक पदाद्यिकारी भी मौजूद रहे।
जारीकर्ता
मनोहर लाल साकला
मो 9992247978
Also See:
- Cm Channi Announces To Establish State-Of-The-Art Guru Ravidass Bani Adhiyan (Research) Centre At Ballan With A Cost Of Rs. 50 Crore
- CHJU delegation under leadership of Ram Singh Brar and Balwant Takshak met Deputy CM Dushyant Chautala