सांबा बाजार दुकानों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया।
सांबा में कोरोनावायरस का मामला आने के बाद सतर्क हुआ प्रशासन
सांबा बाजार दुकानों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया
सांबा, : सांबा जिला में कोरोना वायरस का एक मामला पाए जाने के बाद नगरपालिका सांबा ने पूरे बाजार को सैनिटाइज करने की मुहिम की शुरुआत की गई है। वहीं इसी कड़ी में सोमवार सुबह के समय नगरपालिका के कर्मियों ने पूरे बाजार में दुकानों के शटर गाड़ियों और हर प्रकार के बाहर पड़े सामान को पूरी तरह से सैनिटाइज किया और संतुष्टि हासिल की। वहीं इस दौरान सिविल डिफेंस सांबा के वालंटियर भी वहां पर मौजूद रहे और उन्होंने भी अपना योगदान देकर पूरे शहर को सैनिटाइज किया। आपको बता दें कि सांबा शहर के सुपवाल के चकक रामचंद गांव में एक सैनिक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया और सैनीटाईज कर रही है।
Also See: Chandigarh Administration Launches ‘CVD Tracker’ App to Track Home Quarantined People