जम्मू कश्मीर में पहला सेना का जवान कोरोना पोस्टिव।
प्रशासन अलर्ट पर, पूरे परिवार को किया गया कोरोंटाईन
सांबा : जम्मू कश्मीर में सेना के एक जवान में कोरोना वायरस के पाए जाने की पुष्टि हो गई है और यह जवान जिला सांबा के सुपवाल क्षेत्र का रहने वाला है। आपको बता दें कि यह जवान यूपी में तैनात है और 17 और 18 मार्च तारीख को वहां से छुट्टी लेकर अपने घर आया था और उसके बाद लगातार होम कोरंटाइन में था वही 2 दिन पहले इसके रिपोर्ट ली गई तो 1 दिन पहले उसमें पॉजिटिव आने के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई जिसके बाद इसे इलाज के लिए जम्मू अस्पताल में ले जाया गया। जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी को कोरोंटाईन कर दिया गया।
वहीं जिला सांबा के सुपवाल क्षेत्र को पूरी तरह से तारबंदी कर दी है और वहां पर बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तैनाती कर दी है। वहीं इस पहले मामले के आने के बाद प्रशासन आप पूरी तरह से सतर्क हो गया है।