कुदरत का करिश्मा कोरोना पीडतो के साथ रहा 5 साल का बच्चा फिर आया नेगेटिव।
कोरोना संकट के बीच एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक बच्चा 15 दिन संक्रमित मां के साथ रहा, बावजूद इसके उसकी हर जांच रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। पंजाब के गुरदासपुर जिले में सिविल अस्पताल के डॉक्टर यह देखकर हैरान हैं। बच्चा पिछले 15 दिन से आइसोलेशन वार्ड में अपने मां-बाप और अन्य संक्रमित लोगों के साथ रह रहा है।
बच्चा अपने परिवार के साथ श्री हजूर साहिब से लौटा था और इसके माता-पिता समेत परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। प्रशासन की ओर से बच्चों को अलग रखने के लिए उनके परिजनों को कहा गया, लेकिन न तो परिवार माना और न ही बच्चा। इसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में ही रहने दिया गया। इस दौरान प्रशासन की ओर से बच्चे के दो बार टेस्ट किए गए, लेकिन इसकी रिपोर्ट निगेटिव ही आई।वही इस के बारे में जानकारी देते हुई गुरदासपुर के सीनियर मेडिकल अफसर किसान चंद ने भी बताया के इस 5 साला बच्चे के परिवार के 4 मैम्बर जिसमे उसके माता पिता भी शामिल थे वो सबी हज़ूर साहिब से लौटे सरदालुओ मव सामिल थे जो की करोनो पोसेटव आये थे जिसके चलते बच्चे को और कही रख नही सकते थे बच्चा उनके साथ ही रखना पड़ा कुदरत का करिश्मा देखो की इस बच्चे की पहले भी रिपोर्ट नेगेटिव थी आज जब उनके परिवार वालो के साथ इसका दोबारा टेस्ट किया गया तो फिर इस बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है यह कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे की करोनो पीडतो के भीच रहा बच्चा बिलकुल ठीक ठाक रहा और अब उसको परिवार के साथ उनके घर भेजा जा रहा है।
Also See:
- कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा पहुंचे गुरदासपुर।
- गुरदासपुर में 300 के करीब प्रवासी मजदूर सड़को पर उतरे।
- सोशल मीडिया पर छाई एक नन्ही परी, ढाई साल की उम्र में किया ऐसा की आप भी हो जाएंगे हैरान।