कोविड-19 के चलते परमिशन लेने के लिए लोग लगा रहे हैं दफ्तरों के चक्कर।
कोविड-19 (COVID-19) के चलते प्रशासन की तरफ से लोगों को इस महामारी के दौरान घर से बाहर जाने के लिए जो परमिशन दी जानी थी वह पहले बटाला के एसडीएम दफ्तर में दी जाती थी लेकिन वहां पर जगह की कमी होने के कारण बटाला के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल पर परमिशन देने का कार्य शुरू किया गया और आज उसी का जायजा लेने बटाला एसडीएम सरदार बलविंदर सिंह जी परमिशन सेंटर पर पहुंचे और परमिशन सेंटर का जायजा लिया गया और दूसरी तरफ जो लोग वहाँ पर परमिशन लेने आए हैं उनका कहना है कि परमिशन को लेकर हमे बुहत चक्कर काटने पड़ रहे हैं अगर हम एसडीएम दफ्तर जाते हैं तो वहां से हमें जहां भेज देते हैं और अगर हम जहां आते हैं तो हमें फिर वापस वहां पर भेज देते हैं लेकिन कोई भी पूर्ण तरीके से इस परमिशन का हल प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से नहीं निकाला गया जिसके कारण हमें ज्यादा चक्कर काटने पड़ रहे हैं और परमिशन लेने में भी दिक्कत आ रही है और हमने यह सारी घटना को एसडीएम बटाला को बताया तो उन्होंने कहा कि लोकडौन वैसे भी 17 तारिक तक खुल जाएगा और उसके बाद आप अपने घर वापस जा सकते हो उतनी देर आपको यहां पर ही रहना पड़ेगा और साथ में उन्होंने कहा कि अगर शहर से बाहर जाना है तो उसके लिए आपको जो व्हाट्सएप नंबर बाहर दिया गया है उस पर मैसेज करके आप परमिशन ले सकते हैं लेकिन बार-बार वहां पर मैसेज करने और फोन करने से कोई भी हल नही निकलता जिसके कारण हमें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Also see:
- Punjab CM Gives Go-Ahead To Tiny Cottage Industries In Ludhiana
- Punjab Govt To Allow Industry To Operate In Mixed Land Use Areas