देसी शराब बनाने के ठिकाने का भंडाफोड़, मौके पर ही 20 लीटर लाहन नष्ट की।
देसी शराब बनाने के ठिकाने का भंडाफोड़, मौके पर ही 20 लीटर लाहन नष्ट की
रक्ख अम्ब टाली पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया
साम्बा, 20 अप्रैल : साम्बा पुलिस थाने के अधीन रक्ख अम्ब टाली चौकी पुलिस ने लाकडाऊन के दौरान देसी शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया और मौके पर ही 20 लीटर देसी लाहन और उनकी आग भट्ठी को नष्ट किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हंस राज पुत्र गिरदारी लाल और मदन लाल पुत्र साईं दास दोनों निवासी कटली साम्बा के रूप में की गई। जानकारी अनुसार रक्ख अम्ब टाली चौकी प्रभारी तारिक अहमद ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कटली क्षेत्र में दबिश दी और 2 लोगों को देशी शराब बनाने का काम करते हुए पाए गए।
पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही 20 लीटर देसी लाहन और उसे तैयार करने वाली भट्ठी को नष्ट किया और आरोपियों को लेकर चौकी पर आ गई। वहां पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि यह दोनों लोग लाकडाऊन के दौरान देसी शराब बनाकर लोगों में महंगे दाम पर बेचते थे जो अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
Also See: शराब की अवैध तस्करी करते माँ बेटा गिरफ्तार, दस लीटर लाहन और नकदी बरामद की।