बैंकों में बाहर उमड़ी सैकड़ों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
साम्बा, 3 अप्रैल: लाकडाऊन में दसवें दिन साम्बा शहर में सुबह आठ से लेकर दस बजे तक लोगों ने खरीददारी की और अपने घरों की तरफ चले गए , लेकिन शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बैंक के बाहर उमड़ी भीड़ ने बढ़ा दी। सुबह जे.के. बैंक के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ पैंशन लेने के लिए उमड़ पड़ी और ऐसे में मोर्चा संबालने के लिए सिविल डिफैंस साम्बा के एक दर्जल वालंटियर्स और साम्बा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों के लिए एक डिस्टैंस बनाने के लिए सर्कल बनाया और भीड़ पर कंट्रोल किया। इस लाकडाऊन में पहली बार बैंक के बाहर उमड़ी भीड़ ने परेशानी खड़ी कर दी, जिसे साम्बा पुलिस ने कंट्रोल किया। सांबा पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से भी परेशानी दूर की।
Also See: साम्बा में लोगों के बीच सोशल डिस्टैंस बनाने के लिए अहम रोल अदा कर रही सिविल डिफैंस