राष्ट्रिय स्वंसेवक संघ कार्यकत्ताओं ने 200 जरूरतमंद परिवारों को अभी तक बांटा राशन
राष्ट्रिय स्वंसेवक संघ कार्यकत्ताओं ने 200 जरूरतमंद परिवारों को अभी तक बांटा राशन
साम्बा : देश में कोरोना वायरस के कारण मची आफत के बीच भुख से परेशान हो रहे झुगगी झोपिडय़ों में रहने वाले गरीब लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ साम्बा में पिछले तीन दिनों से लगातार राशन के पैकेट बनाने का काम कर रहा है। वहीं शनिवार को भी आर.एस.एस. ने शहर भर की विभिन्न जगहों का दौरा किया और वहां पर झुगिगयों में रहने वाले मजदूर परिवारों के पास राशन नहीं होने पर उन्हें एक-एक पैकेट सामान की किट बांटी। इस दौरान साम्बा पुलिस की टीम ने भी उनका पूरा सहयोग किया और सामान लेने के लिए इक्टठी हो रही भीड़ पर काबू पाया।
उल्लेखनीय है कि साम्बा शहर के विभिन्न लोग पिछले कुछ दिनों से आर.एस.एस को राशन दे रहे थे और संघ की टीम उसके पैकेट बना रही थी, जिसके बाद शुक्रवार और शनिवार को गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाया गया और अभी तक यह राशन बांटने की प्रक्रिया में 200 घरों तक पहुंचा दी है जो लगातार जारी रहेगी। आपकों बता दें कि आर.एस.एस. साम्बा में डयूटी कर रहे पुलिस व बी.एस.एफ. के जवानों को पहले दिन से ही चाय पिलाने का काम कर रही है। वहीँ एक कार्य्रकर्ता ने बताया कि हमारा लक्ष्य हर गरीब व बेसहारा परिवार को राशन पहुंचाना है ताकि इस मुश्किल कड़ी में कोई भी भूखा पेट ना सोये।