पाकिस्तानी गोलाबारी पुंछ के कीरनी कस्बा में की भारी गोलाबारी, एक युवक घायल।
पाकिस्तानी गोलाबारी पुंछ के कीरनी कस्बा में की भारी गोलाबारी,एक युवक घायल।
उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने पाकिस्तान को दी सुधर जाने की नसीहत।
पुंछ। शुक्रवार को पिछले कई दिनों की ही तरफ पाकिरूतानी सेना ने एक बार फिर दोपहर 11 बजे जिले के कीरनी एंव कस्बा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की चोकियों के साथ ही रिहाईशी इलाकों को निशाना बना कर भारी गोलाबारी शुरू की। जिसका भारतीय सेना की तरफ से भी मुंह तोड़ जवाब देना शुरू कर दिया गया। इस बीच दोपहर करीब 1 बजे पाकिस्तानी सेना की तरफ से की जा रही गोलाबारी के दोरान कीरनी सैक्टर के गांव डोकरी में गई गोले गिरने लगे जिसमें अपने घर के अंदर मोजूद 18 वर्षिय मोहम्मद सफीर पुत्र मोहम्मद सदीक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गोलाबारी के बीच वहां से निकाल कर पुंछ नगर के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्प्ताल पहुंचा गया।जहां उसका उपचार जारी है।
इस घटना को लेकर घायल युवक के चाचा का मोहम्मद शबीर का कहना है कि पाकिस्तानी सेना जानबूझ कर हमारे घरों को निशाना बना रही है आज भी हमारे गांव पर भारी गोलाबारी पाकिस्तानी सेना कर रही है जिसमें मेरा भतीजा जोकि अपने घर के अंधर था घर की छत पर एक गोला गिरा और छत तोड़ कर अंधर आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। हमारे गांव में आज तक बंकर भी नहीं बनाए गए है। हम लोग कोरोना और पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी दोनों से ही बुरी तरह परेशान हो गए हैं।
Also See: साम्बा पुलिस पर लोगों ने दिल खोलकर बरसाए फूल, भारत माता के नारे लगे
उधर पाकिस्तानी गोलाबारी में युवक के घायल होने का पात चलने पर जिला विकास आयुक्त पुंछ राहुल यादव अस्पताल पहुंचे और घायल को तत्तकार सहायता के तोर पर पांच हजार रूपय दिए। इस बीच पुंछ दोरे पर पहुंचे उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक अहमद खान ने पाकिस्तानी गोलाबारी पर रोष प्रकट करते हुए पाकिस्तान को सुधर जाने की नसीहत देते हुए कहा कि आज पुरी दुनियां एक ही दुशमन कोरोना से लड़ रही है और पाकिस्तान इस समय में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी कर उसे गर्म करने का प्रयास कर रहा है। मैं उसे कहना चाहता हूं की वह अपने लोगों के बारे में सोचे उन्हें बचाने का सोचे क्योंकि पाकिस्तान ने जब भी इस प्रकार की नापाक हरकत की है उसे मुंह की ही खानी पड़ी है।