राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मुस्लिम समुदाय के 22 जरूरतमंद परिवारों में सुखा राशन बांटा
साम्बा, : लाकडाऊन (Lockdown) के पहले दिन से ही जरूरमंद लोगों में राशन बांटने का काम कर रही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आर.एस.एस) ने बंद के 14 वें दिन साम्बा जिला के दूर-दराज के गांव पलथ एस.टी. बस्ती के मुस्लिम समुदाय के 22 परिवारों में राशन बांटा। इस दौरान समुदाय के लोगों ने राशन लेने के लिए पहले से ही सोशल डिस्टैंस बनाकर बैठे थे, लेकिन उनके पास मास्क नहीं थे, जिसके चलते संघ कार्यकत्ताओं ने पहले उन्हें मास्क बांटे और उसके बाद 22 परिवारों में सुखा राशन बांटकर उन्हें लाकडाऊन से आ रही समस्या से निजात दिलाई। इससे पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारत माता जयघोष के नारे लगाए और राजनीतिक पाॢटयों को धर्म के आधार पर राजनीति करने के लिए जमकर कोसा। वहीं इन परिवारों ने तबलीकी जमात के कामों की कड़ी ङ्क्षनदा करते हुए कहा कि व उनकी किसी भी बात का समर्थन नहीं करते हैं।