रोहित जोशी शहरी प्रधान शिवसेना बाल ठाकरे ने 230 जरूरत मंद गरीब परिवारों को राशन बांटा
रोहित जोशी शहरी प्रधान शिवसेना बाल ठाकरे ने 230 जरूरत मंद गरीब परिवारों को राशन बांटा जिनके कारण कोरोना वायरस जैसी विश्व भर चल रही महामारी को लेकर सरकार ने लाॅकडाऊन कर दिया है। लोगों का काम धंधा बंद पड़ा है लोग भूख से तड़प रहें हैं। मोहल्ले निवासियों ने कहा वार्ड के कोंसलर वा विधायकों ने भी अभी तक हमारी कोई मदद नहीं की है और ना ही कोई हमे पूछने के लिए आया है। ये लोग सिर्फ वोट मांगने के लिए ही हमारे पास आते हैं। रोहित जोशी जी ने कहा पूरे देश में सारी संस्थाएं धार्मिक स्थान गरीब परिवारों की मदद करने में जुटे हुए हैं क्या कोंसलर वा विधायकों का कोई फर्ज नहीं बनता है गरीब परिवारों की मदद करने का जो इनको सरकारी पेंशन वा फ़ंड आता है वा कहां पर खर्च होता है लोग तो भूख से तड़प रहें हैं रोहित जोशी ने कहा मैं आप सभी कोंसलर वा विधायकों धार्मिक स्थानों वा सभी संस्थाओं को हाथ जोड़ कर निवेदन करता हूं गरीब परिवारों की मदद करे कहीं ऐसा ना हो लोग कोरोना जैसी महामारी से पहले भूख से ही मर जाये। रोहित जोशी ने सभी लोंगो से अपने अपने घरों में रहने की अपील की और सभी लोग पुलिस प्रशासन और सरकार का सहयोग करें। एक दूसरे से दूरी बनाए रखें अपने हाथों को बार बार धोए मुह पर मास्क पहन कर रखें ता की एक दूसरे की गंदी हवा से बच सके अपनी सुरक्षा करें और अपने परिवार की सुरक्षा करें यहि है कोरोना जैसी महामारी से बचने का सही इलाज।