सहीद भगत सिंह वेलफ़ेयर क्लब की तरफ से चर्च को किया गया सैनिटाइज।
चेयरमैन बोले हमारे क्लब में जात पात ओर धर्म नही देखी जाती सभी को एक समान समझा जाता है।
लॉक डाउन के दौरान कई एनजीओ द्वारा जरूरतमंदों को राशन भी वितरित किए गए और कई एनजीओ द्वारा कस्बो को सैनिटाइज भी किया गया।
पर शहीद भगत सिंह वेलफेयर क्लब जो कि जरूरमंद परिवारों तक राशन भी पहुंचा रहे है और हर कस्बो को सैनिटाइज भी कर रहे है आज सहीद भगत सिंह वेलफेयर क्लब की तरफ से सेन पैतृक चर्च को सैनिटाइज किया गया बात करते चेयरमैन गुरिंदर सिंह ऋषि और सरबजीत सिंह शैंटी ने बताया कि हमारी तरफ से कोई जात पात नही देखी जाती चाहे मन्दिर हो चाहे मस्जिद या चर्च उनकी तरफ से हर जगह को सैनिटाइज किया जाता है उनकी तरफ से धर्म को लेकर कोई भेद भाव नही किया जाता वही उन्होंने शराब के ठेकों पर बोलते हुए कहा कि पंजाब सरकार ठेके तो खुलवा रही है कहि अर्थव्यवस्था सही करने के चक्कर मे लोगो को शराब का आदि न बना दे अब सब लॉक डाउन की वजह से घर है और शराब के कारण कहि घरेलू झगड़े बढ़ने न शुरू हो जाये इस लिए सरकार को सोच समझ कर फैसले लेने चाहिए।
Also See:
- ससुराल वालों द्वारा परेशान किए जाने के बाद दंपति ने अपना जीवन समाप्त कर लिया।
- दो ट्रकों की टक्कर में सहचालक की मौत।