साम्बा के इंटरनेशनल बार्डर पर देर रात चलता रहा सर्च आप्रेशन।
साम्बा, 26 अप्रैल : सुरक्षा एजैंसियों की इनपूट पर रविवार दोपहर बार पुलिस, एस.ओ.जी., सीमा सुरक्षा बल, सी.आर.पी.एफ. और सेना ने इंटरनेशनल बार्डर के सटे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जो देर रात तक जारी रहा। सुरक्षा एजैंसियों ने इंटरनेशनल बार्डर से सटे चक्क दयाला क्षेत्र से लगे हुए बसंतर को पूरी तरह से खंगाला, जबकि सीमा से सटे जंगलों के भीतर भी पूरी तहर से छानबीन की जा रही है। साम्बा पुलिस थाने के एस.एच.ओ. साम्बा सूरज पठानिया, रक्ख अम्ब टाली चौकी प्रभारी तारिक अहमद भी पूरी नफरी के साथ देर रात बार्डर के साथ घने जंगलों में डटे रहे। आपकों बता दे कि सुरक्षा एजैंसियों की इनपूट पर कठुआ से लेकर जम्मू तक के बार्डर पर पूरी तरह से छानवीन की जा रही है।
कठुआ, । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने रविवार देर रात से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सूत्रों की माने तो सुरक्षा बलों को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में देर रात आंतकियों का मैसेज पकड़ा गया था । तभी देर रात से ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया और खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी है। कठुआ पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है। लखनपुर से लेकर हीरानगर तक ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार साम्बा जिले के सीमावर्ती गांवो में सुरक्षाबलों के साथ सर्च ऑपरेशन में ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है। बेई नाला, तरनहा नाला सहित जिले के सरहदी इलाकों में छोटे-छोटे नालों से घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं, इसलिए वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।