जरुरी सामान की दुकानें खुलने की टाइमिंग चेंज, – मनोज परिदा
चंडीगढ़ , मार्च 29
शहर मे कर्फ्यू के चलते ज़रूरी सामान की दुकाने खोलने के टाइमिंग मे चेंज की गई है , जहाँ प्रशासन द्वारा पहले कर्फ्यू के दौरान दुकानो के खोलने का समय सुबह 10 से शाम 6 तक तै किया गया , था उसे अब प्रशासन ने सुबह 11 से लेकर 3 बजे तक कर दिया है !अब इसी टाइम में शहरवासी बाहर निकलर रोजमर्रा की चीजें खरीद सकते हैं।आईएएस मनोज परिदा ने टवीट कर दी इसकी जानकारी !
बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पहले जो 10 से 6 बजे तक कुछ जरूरी सामानों की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया था , उसके खिलाफ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी , जिस पर रविवार यानी आज कोर्ट ने सुनवाई की और यह फैसला दिया कि चंडीगढ़ प्रशासन का यह खुद का फैसला , है सोच समझ के लिया गया होगा। कोर्ट को 10 से 6 दुकानें खुलने से कोई दिक्कत नही है। बस चंडीगढ़ प्रशासन स्थिति का खास ध्यान रखे।
Also See: Chandigarh Administration changes relaxation timing in Curfew