जानें कहां होने जा रही है राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी
किस दिन सजेगा राजकुमार राव के सर पर सेहरा
10 – 11 – 12 को हैं शादी की रस्में
इससे पहले यह खबर थी कि दोनों जयपुर में शादी करने वाले हैं, परंतु अब उनका वेडिंग वेन्यू चंडीगढ़ बताया जा रहा है, राजकुमार राव और पत्रलेखा पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी करने वाले हैं।
बॉलीवुड के चुनिंदा लोग हो रहे हैं शामिल
आलिया भट्ट-रणवीर कपूर और विक्की कौशल से पहले बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बॉलीवुड कपल ने अपनी वेडिंग के लिए मुंबई नहीं बल्कि सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ को चुना है। दोनों की शादी के फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं, 10 – 11 – 12 को शादी की रस्में होंगी और 13 नवंबर को दोनों सात फेरे लेंगे।
पारंपरिक रीति-रिवाज से होगी शादी
यदि चर्चाओं की मानें तो राजकुमार राव और पत्रलेखा पारंपरिक रीति-रिवाज से चंडीगढ़ में शादी करने वाले हैं, हालांकि, इससे पहले यह खबर थी कि दोनों जयपुर में शादी करने वाले हैं, परंतु अब उनका वेडिंग वेन्यू चंडीगढ़ बताया जा रहा है। राजकुमार और पत्रलेखा ने कोरोना के कारण अपनी गेस्ट लिस्ट को काफी छोटा रखा है, उन्होंने अपनी शादी में करीबी दोस्तों और परिवार वालों को बुलाया है, इस वेडिंग फंक्शन में फिल्म इंडस्ट्री के भी कुछ लोग शिरकत करेंगे।
11 साल से है दोनों रिलेशनशिप में
राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले 11 सालों से रिलेशनशिप में हैं। एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने बताया कि उन्होंने राजकुमार राव को पहली बार लव, सेक्स और धोखा में देखा था और उस मूवी को देखने के बाद पत्रलेखा को लगा था कि राजकुमार भी फिल्म के किरदार कि तरह अजीब ही होंगे, हालांकि ऐसा नहीं था और राजकुमार ने जब पत्रलेखा को एक ऐड में देखा तो उन्होंने उसी समय उस से शादी करने का मन बना लिया। दोनों ने एक साथ 2014 में फिल्म सिटी लाइट में काम किया था।
पत्रलेखा इनमें आयी थी नजर
पत्रलेखा हिंदी फिल्म नानू कि जानू में नजर आयी थी, इसके आलावा उन्होंने बोस/डेड और अलाइव, बदनाम गली और मैं हीरो बोल रहा हूं वेब सीरीज में काम किया है।
राजकुमार राव के अपकमिंग प्रोजेक्ट
राजकुमार राव कि हम दो हमारे दो मूवी रिलीज हो चुकी है तथा अगली फिल्म बधाई हो भूमि पेडनेकर के साथ आने वाली है।
Also see :