बाघापुराना की एक दुकान के बाहर फायरिंग करने के बाद मांगी गई 10 लाख की फिरौती।
पुलिस कर रही है मामले की जांच । मोगा के कस्बा बाघापुराना में दिनदहाड़े एक दुकान के बाहर आकर फायरिंग करने के बाद तीन युवकों द्वारा उस दुकान के मालिक से 10 लाख की फिरौती मांगी गई फिलहाल इस संबंध में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि आरोपियों का पता लग सके ।
जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने बताया कि करीब 4:00 बजे के आसपास उनको एक फोन आया और फोन करने वालों ने उसे कहा कि फायर की आवाज सुननी थी ??? अब वह ₹10 लाख लेकर कल उनके पास आ जाए । दुकान मालिक ने बताया कि जब मैंने उन्हें कहा कि इतने ज्यादा रकम मेरे पास नहीं है, आगे से उन्होंने कहा कुछ ना कुछ लेकर तो जरूर चाहे एक लाख चाहे डेढ़ लाख । दुकानदार ने बताया कि जब मैंने उससे पूछा कि आप मुझे ही क्यों पैसे मांग रहे हैं उन्होंने कहा कि तेरे जैसे 7-8 और भी हैं जिससे हम पैसे वसूल करेंगे । दुकान मालिक ने बताया कि उसका नंबर उन्होंने बाहर बोर्ड से पढ़ा था और इस संबंध में बाघापुराना पुलिस को शिकायत दे दी गई ।
जानकारी देते हुए बाघापुराना के डीएसपी सुरेंद्र ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी कि किसी ने एक दुकान के बाहर आकर फायरिंग की है और फिर पैसों की मांग भी की है । डीएसपी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और जांच जारी है ।