4 गुम हुए बच्चो को मिलवाया परिवार से, चेहरो पर दी मुस्कान आप्रेशन स्माईल
पंचकूला/ 13 नवंबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन स्माईल विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान का मुख्य उदेश्य है उदास चेहरो पर मुस्कान लाना इसी अभियान के तहत जिला स्तर पर टीम गठित करके घर से बिछडो को उनके परिवार से मिलवानें हेतु लगातार कार्य कर रही है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीमों नें अलग अलग थाना क्षेत्र से गुम हुए 4 बच्चो को ढुँढकर उनके परिवार से मिलवाकर उनके चेहरो पर मुस्कान दी है ।
इस कार्रवाई में थाना सेक्टर 7 में उप.नि यादविन्द्र नें सेक्टर 8 से गुम हुई 9 साल की लडकी उसके परिवार से मिलवाया, इसी तरह उप.नि. सुरजीत सिंह नें पुलिस चौकी सेक्टर 25 से गुम हुए 10 साल के लडके को उसके परिवार से मिलवाया, इसके अलावा थाना सेक्टर 5 से उप.नि. सतीश कुमार नें थाना सेक्टर 5 क्षेत्र से गुम हुए 2 बच्चो उनके परिवार से मिलवाकर परिजनों के चेहरो पर मुस्कान दी है ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम लगातार गुम हुए बच्चो, महिला तथा व्यस्को को उनके परिवार से मिलवाया जा रहा है इसके अलावा आप्रेशन स्माईल की टीम सबंधित बाल निकेतन में विजिट करके जानकारी इकट्टी करके गुम हुए बच्चो के बारे जानकारी लेकर बिछडो को उनके परिवार से मिलवानें का लगातार कार्रवाई कर रही है ।
For More Information Stay Updated With : https://www.newsonline.media