लोगों को मौके पर दिया गया विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ – ईश्वर सिंह |
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है उनके घर द्वार पर |
हलके में करोड़ों रुपये से करवाए जा रहे हैं विकास कार्य – विधायक ईश्वर सिंह |
हरियाणा के विधायक श्री ईश्वर सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर द्वार पर पहुंचाया जा रहा है। सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि जो व्यक्ति किसी योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ देकर लाभांवित किया जा सके। विधायक श्री ईश्वर सिंह जिला कैथल के गांव महमुदपुर व गढ़ी नजीर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का निरीक्षण किया।
विधायक ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी वर्गों के लोगों तक लाभ पहुंचाना है और सरकार इसी नीति पर चल रही है। विभिन्न योजनाएं व परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। विधायक श्री ईश्वर सिंह ने गांव महमूदपुर के स्कूल में 53 लाख 08 हजार रुपये की धनराशि से व गांव गड़ी नजीर के स्कूल में 11 लाख 7 हजार रुपये की धनराशि से हो रहे विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने गांव महमूदपुर में 4 लाख 62 हजार रुपए की लागत से बने महिला सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन भी किया।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media