भाजपा-जजपा ने बेरोजगारी में करा टॉप, भर्ती पर घोटाले- चौधरी उदयभान
प्रदेश बेरोजगारी में कर रहा टॉप, भर्ती के नाम पर घोटाले कर रही भाजपा-जजपा- चौधरी उदयभान
वेटरनरी सर्जन भर्ती रद्द होने से फिर खुली भर्तियों में भ्रष्टाचार की पोल- चौधरी उदयभान
खुद मुख्यमंत्री भी माने की भर्ती में गड़बड़ी हुई, फिर जांच से क्यों भाग रही सरकार- चौधरी उदयभान
युवाओं को रोजगार से वंचित करके नशे और अपराध के दलदल में धकेल रही सरकार- चौधरी उदयभान
चंडीगढ़, 24 नवंबर
हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में टॉप कर रहा है, और प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार भर्तियों के नाम पर घोटाले करने में व्यस्त है। यह कहना है हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान का। उन्होंने कहा कि 383 पदों वाली वेटरनरी सर्जन भर्ती रद्द होने से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि इस सरकार में भर्ती के नाम पर सिर्फ घोटाले हो रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री भी मान चुके हैं कि भर्ती में गड़बड़ी हुई है, तो फिर सरकार जांच से क्यों भाग रही? सोशल मीडिया पर भर्ती से संबंधित कॉल रिकार्डिंग खूब वायरल हो रही हैं। जिनमें भर्ती के पेपर का सौदा 25 से 27 लाख रुपए में होने की बात कही जा रही है।
चौधरी उदयभान ने कहा कि घोटालों की निष्पक्ष जांच के लिए तुरंत प्रभाव से हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को भंग किया जाए और पिछली भर्तियों में भी हुए घोटालों की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करानी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
चौधरी उदयभान ने कहा कि दिसंबर 2022 में निकली इस भर्ती को रद्द करने में सरकार ने पूरा एक साल लगा दिया। जबकि यह वहीं भर्ती थी जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। इसमें पेपर लीक से लेकर महाराष्ट्र में साल 2017 की एक परीक्षा से 24 सवाल कॉपी-पेस्ट करने और 26 सवालों के गलत जवाब के आरोप लगे थे। बावजूद इसके अब तक पूरे मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों ने कोर्ट को 22 संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर दिए थे, जो पेपर होने से दो दिन पहले ही बंद हो गए थे। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार खुद भर्ती घोटाले करने वालों को संरक्षण दे रही है। इससे पहले भी एचसीएस और नायब तहसीलदार से लेकर कांस्टेबल और क्लर्क तक की भर्तियों में घपले देखने को मिले थे। पिछले 9 साल में इस सरकार के दौरान 30 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं। कैश फॉर जॉब घोटाले के अनगिनत मामले सामने आए हैं। लेकिन किसी भी मामले में जांच उच्च पदों पर विराजमान और सत्ताधारियों तक नहीं पहुंची।
चौधरी उदयभान ने कहा कि सरकार ने एचपीएससी का चेयरमैन पद भी दूसरे राज्य के व्यक्ति को सौंप दिया गया। इससे साबित होता है कि नीतिगत तौर पर भाजपा-जजपा हरियाणवी विरोधी है। इसीलिए वह हरियाणा के युवाओं को रोजगार से वंचित करके उन्हें नशे और अपराध के दलदल में धकेल रही हैं।
इस सरकार की नीतियों के चलते हरियाणवी युवा अपना प्रदेश व देश छोड़कर दूसरे देशों में पलायन कर रहे हैं। चौधरी उदयभान ने कहा कि अब लोग भाजपा-जजपा की नीतियों से त्रस्त हो चुके हैं। और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे और खाली पड़े सरकारी पदों को भी भरा जाएगा।
For More Information Stay Updated With : newsonline.media