हरियाणा के 4 जिलों में 5वीं तक स्कूल बंद: गुरुग्राम-फरीदाबाद और झज्जर के बाद जींद में आदेश; वायु प्रदूषण की वजह से फैसला
Haryana School Close: राजधानी दिल्ली और हरियाणा के 4 जिलों में 5वीं तक स्कूल बंद ।आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के बाद छोटे बच्चों के स्कूलों को बंद करने आर्डर जारी किए गए हैं। राज्य के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और जींद के उपायुक्तों ने पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को 12 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया है। हरियाणा के बढ़ते वायु प्रदूषण को देख जींद में भी 5वीं क्लास यानी प्राइमरी स्कूल तक छुटि्टयां कर दी गई हैं। जींद के DC इमरान रजा ने इस बारे में आदेश जारी किए। इससे पहले गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में नर्सरी से प्राइमरी तक स्कूल बंद किए जा चुके हैं।
चंडीगढ़: राजधानी दिल्ली की आबोहवा जहरीली होने के बाद हरियाणा के 4 जिलों में 5वीं तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और जींद में स्कूल बंद करने के आर्डर जारी कर दिए गए हैं। राज्य के कुछ और जिलों में स्कूल बंद हो सकते हैं। इनमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटे से हुए जिले शामिल हैं। जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर प्राइमरी तक के स्कूलों को बंद किया है। गुरुग्राम में उपायुक्त निशांत यादव ने आदेश जारी किया है जब फरीदाबाद में भी उपायुक्त ने आदेश जारी किया है। इसमें दिल्ली में बढ़े प्रदूषण का हवाला देते ग्रैप लागू होने की बात कही गई है। स्कूलों को 12 नवंबर तक बंद किया गया है।
निदेशालय ने लिखा था पत्र
हरियाणा के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने एनसीआर में आने वाले राज्य के सभी जिलों के डीसी को पत्र जारी किए थे। इसमें हिदायत दी गई है कि डीसी अपने जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने या बंद करने का निर्णय लें। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में आबोहवा बेहत खराब श्रेणी में है। इन दोनों जगह GRAP की थर्ड स्टेज लागू की जा चुकी है। साथ में गुरुग्राम में कूड़ा जलाने से रोकने पर धारा 144 भी लग चुकी है। निगम और जिला प्रशासन की टीम इस पर नजर भी रख रही हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई का निर्देश
नर्सरी से प्राइमरी के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश के साथ ऑनलाइन पढ़ाई के लिए के लिए गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और जींद जिलों के डीसी को पत्र भेजा है। इसमें दिल्ली में बढ़े वायु प्रदूषण के स्थिति पर नजर रखते हुए फैसला लेने का निर्देश है।
For More Information Stay Updated With – Newsonline.media