भुगतान न होने से प्रदेश के किसान परेशान – दुष्यंत चौटाला |
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंडियों से अभी तक फसलों का उठान न होने को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि अब तक गेहूं-सरसों की फसल का मंडियों से उठान क्यूं नहीं हो पाया है, क्यूं अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किया गया? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मौजूदा सरकार खरीद, उठान, भुगतान के प्रबंधन में पूरी तरह से फेल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण पिछले दो महीनों से किसानों को मंडियों में परेशान होना पड़ रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब गेहूं और सरसों की आवक का लोड मंडियों में न के बराबर है। उन्होंने मातनहेल मंडी का उदाहरण देते हुए कहा कि अब मंडियों में आवक कम होने के बावजूद भी मातनहेल मंडी में सरसों की फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की अधिकांश मंडियों का भी यही हाल है, पिछले दिनों बरसात के कारण मंडियों में पड़ा अनाज खराब भी हुआ।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी याद दिलाया कि पूर्व गठबंधन सरकार में कभी मंडियों का ऐसा हाल नहीं हुआ और न ही किसान परेशान हुआ। उन्होंने कहा कि साथ के साथ किसानों की फसलें खरीदी गई, 48 घंटे में भुगतान और समय पर उठान करवाया गया। उन्होंने कहा कि हमारे समय में बनाई गई बेहतर खरीद की व्यवस्था को मौजूदा सरकार ने फेल करने का काम किया है। दुष्यंत चौटाला ने सरकार से मांग की है कि फसलों के उठान और भुगतान की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं ताकि किसानों की परेशानी कम हो।
For more information, stay updated with – Newsonline.media