हरियाणा पुरुष हाकी टीम ने कर्नाटक को हराकर जीता गोल्ड मेडल और महिला टीम ने जीता सिल्वर मेडल
9 नवंबर- गोवा में चल रहे 37 वे राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा 59 गोल्ड मैडल, 54 सिल्वर और 73 ब्रॉन्ज मेडल के साथ इतिहास रच दिया है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 186 मेडल जीत लिए हैं। पदक तालिका में हरियाणा तीसरे स्थान पर है। लेकिन 186 पदक के साथ पूरे हिंदुस्तान में दूसरे स्थान पर है राष्ट्रीय खेलों का समापन आज दिनांक 9 नवंबर को होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के उप प्रधान, डिप्टी सी डी एम श्री सूरज पाल अम्मू जी ने बताया कि नेशनल गेम्स के इतिहास में पहली बार जिमनास्टिक्स में भी आर्टिस्टिक पुरुष व रिदमिक में टीम इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया व 9 इंडिविजुअल मैडल भी जीते है। पहली बार नेशनल गेम्स में महिला फुटबाल की टीम ने भी तीसरा स्थान जीता है। बुधवार को पुरुष हॉकी फाइनल में हरियाणा का मुक़ाबला कर्नाटक से हुआ और हरियाणा के खिलाड़ियों ने यह मुक़ाबला 5-3 से जीत कर गोल्ड मैडल प्रदेश के नाम किया। जबकि महिला टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वही, हरियाणा कबड्डी महिला व पुरुष टीम ने रजत पदक जीता।
उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग के मुकाबले में रिंकू, स्वीटी बूरा और मनीषा ने गोल्ड मेडल जीते। इनके अलावा बॉक्सिंग में आज हुए मुकाबले में प्रदेश को नवीन कुमार ने सिल्वर व अभिमन्यु व शिवन ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाए। कलारीपयट्टू के मुकाबले में हरियाणा ने एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते। जिनमें आशीष ने सिल्वर मेडल और हर्षिता यादव व सानिका की टीम ने ब्रॉन्ज, प्रदीप ने सिंगल इवेंट व हर्षिता यादव ने प्रदेश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
हरियाणा दल के उप इंचार्ज और हरियाणा ओलंपिक संघ के उप प्रधान, श्री सूरज पाल अम्मू जी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने हॉकी के पुरुष व महिला टीमों को जीत पर शुभकामनाएं दी। साथ ही अन्य मैचों में विजेता रहे खिलाड़ियों से मिलकर बातचीत करके उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। व बताया कि हरियाणा सरकार का हर खिलाड़ियों को मिल रहा है बेहतरीन समर्थन, हरियाणा सरकार की खेल नीति करती है मैडल लाने के लिए प्रोहत्साहित |
हैंडबॉल टीमें में महिला बीच हैंडबॉल टीम ने गोल्ड मैडल प्राप्त व इंडोर महिला व पुरुष हैंडबाल फाइनल मैच में दोनों टॉमी ने रजत पदक प्राप्त किया
नेशनल गेम्स गोवा 2023 ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं । यह रिजल्ट माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार व प्रदेश में लागू खेल नीति का ही सुखद परिणाम है। हरियाणा सरकार की खेल नीति सबसे अच्छी जहां खिलाड़ियों को मिलते है लाखो करोड़ो रुपये के कैश अवार्ड, खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार आउट स्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन कोटा के तहत सरकारी नोकरी दे रही है।
यह सब मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल जी व मन्त्री सन्दीप सिंह व CDM मनीष ग्रोवर व महासचिव नीरज तंवर व हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन से सम्बंधित सभी एसोसिएशन के सहयोग व समन्वय से हो पाया है
For More Information Stay Updated With: https://www.newsonline.media