जेपी दलाल का बाजार में हुआ गर्मजोशी से स्वागत
जेपी दलाल ने किया व्यवस्था परिवर्तन . .
दीपावली मिलने के लिए स्वयं ही पहुंचे आमजन, दुकानदारों व रेहड़ी चालकों के बीच हाथ जोड़ कर पहले की राम-राम तो दुकानदारों व रेहड़ी चालकों से घर के लिए खुलकर खरीदा सामान
कृषि मंत्री का बाजार में हुआ गर्मजोशी से स्वागत |
त्यौहार आपसी भाईचारे व प्रेम का प्रतीक : कृषि मंत्री जेपी दलाल |
कृषि मंत्री ने लोहारू शहर के लोगों के साथ मनाई दीपावली |
लोहारू शहर की लाइटों व पार्कों पर खर्च किए जाएंगे डेढ़ करोड़: कृषि मंत्री जेपी दलाल |
लोहारू, 09 नवंबर
प्रदेश के कृषि एवम् पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बड़े नेताओं और मंत्रियों के घरों में जाकर मिठाई देकर दीपावली मिलन की पुरानी प्रथा को तोड़ते हुए लगातार चौथी बार लोहारू के बाजार के बीचोंबीच कई किलोमीटर पैदल चलकर मोची, रेहड़ी वाले से लेकर छोटे से छोटे दुकानदारों को दीपवली की श्ुाभकामनाएं दी। बड़ी बात यह रही कि स्वयं ही दुकानदारों के बीच दीपावली मिलने पहुंचे कृषि मंत्री ने रेहड़ी व दुकानों से स्वयं के परिवार के लिए भी मिट्टी से बने दीपक व फ्रुट इत्यादी की खरीददारी की। उन्होंने प्रत्येक दुकान में जाकर कहा कि सभी व्यापारी व दुकानदार भाई आपस में प्यार प्रेम से रहे। दीपावली के पावन पर्व पर लोहारू सहित प्रदेश के किसानो व आमजन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे सभी त्यौहार हमे आपसी प्रेम व सदभाव के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देते है। दीपावली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाये देते हुए इसे प्रदूषण रहित मनाये जाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भगवान का आशीर्वाद व कृपा व्यक्ति को हमेशा जीवन में सेवाभाव के साथ आगे बढने के लिए प्रेरित करती है। भगवान की पूजा-पाठ व प्रार्थना हमारे अंदर प्रेम, करूणा, दया व सेवाभाव को जागृत करती है। ईश्वरीय मार्ग ही श्रेष्ठ मार्ग है, जिस पर चलते हुए इंसान को अपने मात-पिता, बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। सेवाभाव ही व्यक्ति को वास्तविक सुख देता है।उन्होंने कहा कि दिवाली रोशनी का उत्सव है जो हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा प्रदेश सदा सुख, समृद्धि और विकास से समृद्ध रहे।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लोगों को इस दिन हम प्रेम, सदभाव और भाईचारे का दीपक प्रज्वलित करें और खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें। उन्होंने मां लक्ष्मी से कामना की है कि वह प्रदेशवासियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे। इस दौरान सूबे के केबिनेट मंत्री को बाजार के बीचोंबीच पाकर दुकानदारों में भी खूब जोश दिखाई दिया और उन्होंने कृषि मंत्री का दिल खोल कर स्वागत किया।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एसडीएम अमित कुमार को कहा कि लोहारू शहर को तिरंगी लाइटों से चक्का चक्क किया जाए और लोहारू के सभी पार्कों को सुंदर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि लोहारू शहर में करीब 35 लाख रुपए की लागत से तिरंगे लाइट व पोल लगवाए जाएंगे। इसके अलावा पूरे शहर में 1.25 करोड रुपए की लागत से एलईडी लाइट लगवाई जाएगी । उन्होंने कहा कि वह दिवाली से पहले एक बार फिर लाइटों व पार्कों को देखने के लिए आएंगे इसलिए दिवाली से पहले लाइटों व पार्कों को चकाचक किया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार,डीएसपी अशोक कुमार, पूर्व चेयरमैन राजीव श्योराण,मंडल अध्यक्ष रामफल श्योराण, चेयरमैन दौलत राम सोलंकी,चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्ण मान ,महेश गांधी,रोहतास लंबा,जेपी दुबे, किशन टिकेवाला,प्रदीप चाहर,सोनू शर्मा,बलवंत जांगड़ा, बंटी तायल,सतेंद्र मान,प्रधान धनपत सैनी,अधिवक्ता संजय नेहरा,रामदत्त पहाड़ी, बलवंत गोठड़ा,अरुण खरकड़ी,रामकुमार सिंघानी, संजीत सरपंच,राजबीर दलाल,लीला ढाका,सरपंच प्रदीप शर्मा,विकास नकीपुर ,सुरेंद्र शेखावत सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
For More Information Stay Updated With : https://www.newsonline.media