तीन महीने के बिजली-पानी के बिल माफ करने की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
लाकडाऊन के तीन महीने में बिजली व पानी के आए अधिक बिलो से परेशान होकर आज साम्बा शहर के सरपंचों व स्थानीय लोगों ने बिजली व जल शक्ति विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करके अपनी मांग उठाई। सरपंच लबलू सम्बयाल की अगुवाई में साम्बा फोर्ट के भीतर किए गए प्रदर्शन में लोगों ने चेतवानी देते हुए कहा कि अगर बिल माफ नहीं किए गए तो व सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। किले के भीतर हाथो में बिजली, पानी के बिल माफ करने के स्लोगन लेकर लोगों ने जमकर विभाग और प्रशासन के खिलाफ भड़ास निकाली और गरीब लोगों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया।
सरपंच लबलू सम्बयाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के चलते कोरोना वायरस की महामारी में लाकडाऊन किया गया और लोग अपने सारे काम छोडक़र घरों में बैठ गए है, जबकि इसका पूरा लाभ लेकर बिजली व जल शक्ति विभाग ने मोटे-मोटे बिल बनाकर लोगों के घरों में भेज दिए। उन्होंने कहा कि अगर तीन महीने में लोगों ने कोई काम ही नहीं किया तो व बिजली व पानी के बिल कहां से देंगे। लबलू सम्यबाल ने कहा कि यह विभाग सरेआम तानाशाी पर ऊतारू हो गया है। सरपंच ने कहा कि दिन में 15-15 घण्टे बिजली कटोती हो रही है और जब इसके बारे में विभाग से बात की जाए तो एक दूसरे पर बात थोप देते हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर बिल माफ नहीं हुए तो साम्बा के लोग रणनीति बनाकर इनके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे।