किसानों और महिलाओं के लिए सौगात भरा है बजट: कृषि मंत्री जेपी दलाल |
प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गया एक लाख 89 हजार 876 करोड़ रुपए का बजट विशेषकर जिला भिवानी के किसानों के लिए सौगात भरा है। बजट में ताजेवाला हैड से पाईप लाईन के माध्यम से राजस्थान के साथ-साथ जिला भिवानी में भी पानी लाने का प्रावधान किया गया है, जिस पर हजारों करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे आने वाले समय मे जिला में सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी। अच्छी फसलों की पैदावारी होगी और किसानों का जीवन में खुशहाली आएगी। इसके साथ ही बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है, जबकि सरकार द्वारा विकासपरक परियोजनाओं के साथ-साथ अन्य सभी योजनाओं का क्रियान्वयन बिना किसी अड़चन के नियमित रूप से किया जा रहा है। नया टैक्स नहीं लगने से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है।
ये बात प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने आज भिवानी के स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारर्वाता में कही। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीता मलिक भी मौजूद रहीं।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बजट किसानों व महिलाओं के लिए सौगात भरा रहा है। किसानों की खुशहाली के लिए बजट में नहरों के सुदृढ़ीकरण की राशि में 30.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर कुल 6 हजार 267 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कृषि के बजट में 38.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर कुल 7 हजार 570 करोड़ किया गया है। उन्होंने बताया कि पैक्स के डिफाल्टर किसानों का ब्याज राशि के रूप 1700 करोड़ रुपए माफ किया गया है, अब केवल उनको लोन की मूल राशि जमा करवानी है।
उन्होंने बताया कि पहले गांव फिरनी से बाहर 150 मी. के बाहर बिजली का कनेक्शन लेने के लिए अलग से फीस अदा करनी पड़ती थी, लेकिन इस दायरे को 150 मी. से बढाक़र 300 मी. कर दिया गया है। इसी प्रकार से प्रदेश में 4000 एकड़ में झींगा पालन का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि रादौर में हल्दी से तेल निकालने का कारखाना लगाया जाएगा। प्रदेश में एक हजार हर हित स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे जहां एक तरफ युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी ओर गांव में सस्ती दरों पर उत्तम किस्म का सामान मिलेगा। एससी और बीसी की जर्जर चौपालों के जीर्णोद्घार के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया क उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ के जांट पाली में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय पशु मेले में एक से बढक़र एक उत्तम नस्ल के पशु देखने को मिलेंगे।
ताजेवाला हैड से पाइप लाइन के माध्यम से नहर में लाया जाएगा पानी
कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि बजट में किसानों के हितों की पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ लगते राजस्थान के जिला चुरू, सीकर और झुंझनू में पेयजल की किल्लत बनी हुई, जिसको दूर करने के लिए सरकार ने बड़ी ही महत्वाकांक्षी का परियोजना तैयार की है। योजनानुसार हरियाणा में नहरों की सुधारीकरण के पश्चात नहरी पानी जब 18000 क्यूसिक से बढक़र 24000 हजार क्यूसिक हो जाएगा, तब इन जिलों को हरियाणा द्वारा तालेवाला हैड से पाइप लाइन के माध्यम से पानी मुहैया करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही जिला भिवानी के लिए भी एक पाइप लाइन अलग से डाली जाएगी, जिससे विशेषकर बवानीखेड़ा, तोशाम और सिवानी क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर होगी। पाइप लाइन के माध्यम से लाए जाने वाले पानी को 100 से 200 एकड़ में बड़ी लेक बनाकर स्टोर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजक्ट को बजट में मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस पर करीब 10 से 15 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगा। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आभारी है।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media