आज नए युग की हो रही है शुरुआत – शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल |
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का देखा लाइव प्रसारण, ऐतिहासिक क्षण देख हुए भावुक |
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि 500 साल बाद आज श्री राम अपने महल में लौटे हैं। श्री राम मंदिर के लिए जिन असंख्य कारसेवकों, साधु, संतों ने अपना बलिदान दिया वह उन्हें नमन करते हैं। आज न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी राम भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है। विदेशों में श्रीराम के झंडे लगाकर कार रैलियां निकाली जा रही है। जगह-जगह शोभा यात्राएं भी निकाली जा रही हैं।
शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने आज अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम को जगाधरी स्थित अपने आवास पर लाइव देखा। प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देख कर कैबिनेट मंत्री भावुक हो गए उन्होंने कहा कि एक समय वह था जब अयोध्या में राम मंदिर के लिए संघर्ष हो रहा था। आज यह वही स्थान है जहां पर पुष्प वर्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारे बुजुर्गों की सोच थी कि 21वीं शताब्दी भारत की होगी, यह सच होने वाला है। सारी दुनिया में संदेश जाएगा कि जो विचार भारत के पास है वह श्रीराम के हैं। आज श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई और राम मंदिर का निर्माण हुआ वह श्री राम के आशीर्वाद से हुआ है। आज ऐसा महसूस हो रहा है कि एक नए युग की शुरूआत हो रही है।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media