हिंदुस्तान पाकिस्तान बॉर्डर की जीरो लाइन से नारकोटिक्स सेल
हिंदुस्तान पाकिस्तान बॉर्डर की जीरो लाइन से नारकोटिक्स सेल तरनतारन की तरफ से 9 किलो 120 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार लोक डाउन के चलते के चलते जिला तरनतारन में 9 किलो 120 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एसएसपी ध्रुव दइया द्वारा बताया गया कि उनको एक इन्फॉर्मेशन मिली कि हिंदुस्तान पाकिस्तान बॉर्डर की जीरो लाइन से भारत वाली साइड जगजीत सिंह गुरसाहिब सिंह ने पाकिस्तान वाले स्मगलर ओं के साथ तालमेल करके भारी मात्रा में हीरोइन मंगवाते थे आज भी इन्होंने पाकिस्तान स्मगलर ओं से तालमेल करके भारी मात्रा में हेरोइन मंगवा कर तारों से पार बीएसएफ की कुलवंत पोस्ट के पास भारत पंजाब में जमीन में छुपा कर रखी हुई है यह इतलाह मिलने के बाद पुलिस द्वारा टीमें बनाकर ऑपरेशन शुरू किया गया इस दौरान बीएसएफ की कलवंत पोस्ट के पिलर नंबर 176 /0 से भारतीय 0 लाइन से भारत की तरफ करीब 5 से 7 कर्मो खेती में इंडिया की तरफ 1 फुट नीचे 6 बोतलें हीरोइन दबाई हुई थी इन सभी का वजन करने पर पता चला कि 9 किलो 120 ग्राम हीरोइन है और इस हीरोइन को लाने वाले दो दोषी जगजीत सिंह जग्गा और गुरसाहिब सिंह की को गिरफ्तार कर लिया गया है फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है