दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में रैली का आयोजन किया गया
पुंछ। शनिवार को दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपल्क्ष में जिला प्रशासन और जिला लीगल सर्विस एथार्टी पुंछ की तरफ से एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। मतदाता दिवस रैली की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त मोहम्मद रशीद ने की जबकि जिला लीगल सर्विस एथार्टी के चेयरमैन एवं सैशन जज मदन लाल इसके मुख्य आतिथी रहे और पुरानी पुंछ स्थित जिला विकास आयुक्त कार्यालय के बाहर से झंडी दिखा कर रैली रवाना किया। जिसके उपरान्त रैली में शामिल बच्चे लोगों खास कर नए मतदाताओं को मतदाता के रूप में नामांकन करवाने और मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए चल रहे थे। जिला विकास आयुक्त कार्यालय से शुरू हुई यह रैली नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई। डिग्री कॉलेज पहुंची। जहां पर मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर उपस्थित सभी लोगों ने मतदान करने की शपथ ग्रहण की। वहीं इस अवसर पर नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए गए।इस अवसर पर मदन लाल ने कहा कि इस मतदाता दिवस को मनाने का उद्देश्य 18वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को मतदान करने के लिए जागृत करना है। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह, कॉलेज प्रिंसिपल तेजिंदर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।