सी एम कैप्टन अमरिंदर ने जानकारी देते हुए बताया नशे खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है।
सी एम कैप्टन अमरिंदर ने जानकारी देते हुए बताया नशे की कमर तोड़ने के लिए लगातार कार्यकर्ता है हमारी सरकार जिसमे काफी बड़ी सफलता भी मिली है।
सी एम कैप्टन अमरिंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि हम 3 वर्ष से पुलिस ने नाव पर लगाम के लिए अच्छे कदम उठाए है। हमने 44500 लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं जिनमे 35500 एनडीपीएस के मामले डेज किये जा चुके हैं और 11000 नशा तस्कर जेलों में है।
हमने नशे पर प्रेशर बनाकर रखा है जिसमे हीरोइन में हमने 2016 में 91 किलो पकड़ी थी और अब 2019 में 464 किलो पकड़ी गई थी जिसमे 2020 की बात करे तो अभी 194 किलो हीरोइन आज अमृतसर में पकड़ी है।
किंगपिन इसका ऑस्ट्रेलियन पासपोर्ट वाला शख्स गायकवाड़ संधू है जिसे गुजरात पुलिस ने पकड़ा है उसके हम उसमे जांच करेंगे।नशे की बड़ी मछली विदेशों में बैठे हुए है जिन्हें गैंगस्टर, आतंकवादी भी कहा जा सकता है।
हमारी आज की नशा रिकवरी में देश की एजेंसियों की भी मदद मिली है। नशे की कमर तोड़ने के लिए लगातार कार्यकर्ता है हमारी सरकार जिसमे काफी बड़ी सफलता भी मिली है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से मेडिकल नशा बेच जाता है उस पर सी एम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर रखे हुए है और कार्यवाही लगातार जारी है।
बेरोज़गारी पर सी एम ने कहा की जिया तरह से अमेरिका में भी नशे की समस्या है इस लिए बेरोज़गारी के साथ उसे नही जोड़ा सकता अगर नौकरी की बात करें तो सब को सरकारी नौकरी नही दे सकते ।निजी कंपनियों में नौकरी के लिए लगातार कोशिश की जा रही है ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी दी जा सके।