SP Singh Oberoi के प्रयास Dubai से 8 भारतीयों को वापस लाया गया।
पंजाब में पंजाबी नौजवानों को सब्जबाग दिखाकर विदेश भेजने ओर उनको ठगने का काम लगातार जारी है और जिसके चलते जहां उनके हक हलाल की कमाई को एजेंट लूट रहे हैं वहीं जब बाहर जाकर मेहनत करते हैं तो उनको मेहनताना भी नहीं मिलता और कई रातें उनको भूखे रहकर और सड़कों पर रातें गुजार कर वहां से जिंदा निकलने के लिए लोगो के हाथ पैर जोड़ने पड़ते है भारत आने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर दुबई के बिजनेसमैन एसपी ओबरॉय की तरफ से दुबई में फंसे 29 लोगों में से 8 लोगों को आज पंजाब लाया गया जोके दुबई में एक पाकिस्तानी कंपनी में बतोर स्कूटीगार्ड काम करते थे उनसे वहां पर 15-15 घंटे काम करवाया जाता था और पिछले 6 महीने से उनको तनखा भी नहीं मिली अब उनको वहां से एसपी ओबरॉय निकाल कर लाए हैं जिनमें से 3 नौजवान पंजाब के 4 नौजवान हरियाणा के और एक नौजवान दिल्ली का शामिल है उन्होंने बताया कि यंत्रों द्वारा उनको झूठे सब्जबाग दिखाकर और 3 से 4 लाख प्रति व्यक्ति लेकर विदेशों में भेजा गया था लेकिन वहां पर कुछ और ही निकला और उनसे इतना काम करवाया जाता था और उनको तनखा भी नहीं दी जाती थी फिर जब वहां से कंपनी से निकले तो उन्होंने सड़कों पर कई दिन गुजारे और उसके बाद में गुरुद्वारा गए और गुरुद्वारा से उनको एसपी ओबरॉय का पता चला जो उनको टिकट देकर और उनका वीजा का काम करवा कर वापस भारत लाए हैं यह भी बताया कि उन्होंने पंजाब सरकार और पंजाब के समेत बाकी राज्यों के अधिकारियों से भी बात की है कि ऐसे धोखेबाज़ को कानून के दायरे में लाकर इनकी खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है और उनकी हक हलाल की गाढ़ी कमाई को खा रहे है । कई नौजवानों ने यह भी बताया कि उनके घर वालों को भी नहीं पता कि वह वापस आ गए हैं अपने घर पर जाएंगे क्योंकि उनके पैसे भी खराब हो चुके हैं और समय भी निकल चुका है तनख्वाह नहीं मिली अब देखना यह है कि सरकार एजेंटों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है भारतीय लड़कीया जो मसकुट में फंसी हुई है उनके लिए भी यत्न कर रहे हैं और अपनी तरफ से खर्च भी करने के लिए तैयार हैं इनमें से कुछ केरला की है और कुछ पंजाब और हरियाणा की ।
अब देखना यह होगा कि लड़कियों को कब रेस्क्यू करके लाते हैं।