पार्टी ढांचे को मजबूत करने के लिए फरवरी में एक कमेटी बनाई जाएगी – दलजीत सिंह चीमा
चंडीगढ़: अकालीदल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों व जिला अध्यक्षो के साथ बैठक की जिसके बारे में जानकारी देते हुए दलजीत सिंह चीमा (Daljit Singh Cheema) ने कहा कि पार्टी ढांचे को ज़िला स्तर व सर्कल स्तर पर मजबूत बनाने के लिए फरवरी में एक कमेटी बनाई जाएगी।
रोष रैल्ली जो पंजाब भर में कई जा रही है जिसमे 7 ज़िलों में हो चुकी है और 15 ज़िलों की तारीखें भी तय हो गई है। सुखबीर बादल भी इन रैलियों में शामिल होंगे। आज मुख्य तौर पर ड्यूटियां लगाई गई है।
संगरूर कॉन्फ़्रेंस में जो ढींडसा के खिलाफ फैसला लिया उसे सभी ने स्वीकार किया है। जिस तरह अब वह बात कह रहे हैं तो स्वभाविक है कि यही कहना था।जो इकठ संगरूर में हुआ अकालीदल को रैल्ली में वह शायद ढींडसा के अकालीदल में रहते हुए भी नही हुआ था उन्हें खुद को लेकर कोई गलतफहमी थी।
जो वह प्रक्रिया पर सवाल उठाए है तो उनकी सुविधा ही कि है कि वह खुद पार्टी में रहना भी नही चाहते थे।
दिल्ली चुनाव को लेकर दलजीत चीमा ने कहा कि हमारी वहां की इकाई मजबूत है और वहां की इकाई सभी चुनावो की प्रकिया को देख रही है। अगर कही सुखबीर जी की जरूरत होगी तो वहां जरूर वह जाएंगे।