गांव के लोगो ने रामगढ़ SHO के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया
विजयपुर, गांव के लोगो ने रामगढ़ मैन चौक में रामगढ SHO के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए अपना विरोध जाहिर किया।
विजयपुर; रामगढ़ पलौटा गांव के लोगो ने रामगढ़ मैन चौंक में इकठे होकर रामगढ़ SHO के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए अपना विरोध जाहिर किया। प्रदर्शनकारियो ने नारेबाजी करते हुए मांग की SHO हाय हाय पुलिस वभाग हाय हाय SHO को निलम्बित करने के नारेबाज़ी की इस अवसर पर प्रदर्शन कर रहे परिजनों में परवीन कुमार के भाई और माँ का कहना था की परवीन कुमार पिछले महीने 23 तारीक़ को घर से निकला था जिसके बाद वो घर वापिस नहीं आया जिसकी लापता होने का मामला दर्ज रामगढ़ पुलिस थाना में करवाया था उन्हों ने कहा की एक महीना बित जाने के बाद 35 दिनों के बाद उसका मृत पड़ा शव 27 तारीक़ शाम को आर्मी के बैंकर में मिला उनका कहना था की यहाँ परवीन कुमार का शव मिला है वह पुलिस स्टेशन से मात्र एक किलोमीटर की दुरी पर है उन्होंने आरोप लगया की हमने रामगढ़ थाना प्रभारी को परवीन कुमार को दुड्ने के लिए बार बार गुज़ारिश की पर पुलिस ने कहा तो थाना प्रभारी ने टालमटोल करते हुए कहा की आपका लड़का घर से कही भाग गया है आ जाएगा उन्होंने आरोप लगया की परवीन कुमार ने आत्महत्या नहीं उसकी किसी ने हत्या की है और पुलिस की लापरवाही के चलते उसकी किसी ने हत्या कर दी है उनका कहना था की अगर पुलिस परवीन कुमार को ढूंढ़ने में जुटी होती तो आज परवीन कुमार की हत्या नहीं होती उन्होंने प्रदर्शन करते हुए मांग की है की परवीन कुमार को मरने वाले आरोपियों को पकड़ा जाए मौके पर पहुंचे तहसीलदार रामगढ कमल प्रीत सिंह और DSP विजयपुर लबकरण तनेजा ने प्रदर्शनकरियो को समजा और आश्वासन देते हुए कहाँ की अगर आपकी लड़के की किसी ने हत्या की होगी तो उनको जल्द ही पकड लिया जायेगा फिर जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए प्रदर्शन समाप्त किया और रामगढ – विजयपुर रोड को खोला गया
प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा की परवीन कुमार के कातिलों को जल्द से जल्द पकड़ा जाये तब जाके हमें इंसाफ मिलेगा उनका कहना था नहीं तो 10 दिनों बाद गांव के लोग उ उपरजयपाल के आँफिस घेराव करेंगे।