मनीमाजरा में 3 सदस्यों की मौत, पिता ने की आत्महत्या
चंडीगढ़ थाना मनीमाजरा क्षेत्र के मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स के मकान नंबर 5012 में रहने वाले 4 पारिवारिक सदस्यों में से महिला बेटा और बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि पुलिस को इसकी जानकारी पीजीआई से मिली कि संजय अरोड़ा खून से लतपत व्यक्ति को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। वहीं मौकाए वारदात पर पहुंची पुलिस को इस घर में रहने वाली 45 सरिता, बेटी 21 साँची और बेटा 16 साल का अर्जुन खून से लतपत शव मिले। तीनों के सिर और गर्दन पर तेज धार हथियारों से रेता गया है। जबकि घर का मुखिया संजय अरोड़ा भी पीजीआई में ज़िन्दगी और मौत से जुज रहा है। बता दें मौके पर थाना पुलिस , क्राइम ब्रांच , फॉरेंसिक टीम और एसएसपी नीलांबरी जगदाले भी जांच के लिए पहुंचे।
एसएसपी नीलांबरी जगदाले ने इस ट्रिपल हत्याकांड की पुष्टि की और बताया कि आसपास की सीसीटीवी की जांच। जानकारी के मुताबिक संजय अरोड़ा इस मकान में लगभग 1 साल पहले ही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए पर रहने आया है। संजय की पंचकूला सेक्टर 9 में कृष्णा डेरी के नाम से डेयरी चला रहा है।