नशीली गोलियों समेत एक नौजवान काबू।
नशा खत्म करने की पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहीम के चलते, आए दिन कोई न कोई नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त मे आ ही जाता है। ऐसा ही एक मामला खरड़ के घडुआ थाने मे सामने आया है, जिस मे एक नौजवान को पुलिस ने 28000 के करीब नशीली गोलियों समेत काबू किया। पत्रकारों से बात, करते समय घडुआ थाने के प्रमुख कैलाश बहादुर ने बताया की पुलिस पार्टी ने भागोमाजरा टोल प्लाजा पर नाका लगाया हुआ था, तभी उन्होने खरड़ की तरफ से आ रही एक सफ़ेद रंग की गाडी फोर्ड फिएस्टा को रोकने की कोशिश की पर नाका देख आरोपी ने गाडी को भागना चाहा, पर पुलिस ने उसे दबोच लिया चेकिंग के दौरान उस की गाडी मे से 28000 के करीब नशीली गोलिया बरामद हुई। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह की गई है जो की गांव बड़ला जिला फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है। पूछताछ के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया की ये नशा वो सहारनपुर उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर खरीद के इसे पंजाब मे मेहेंगे दामों पर बेचने के लिए ला रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 22, 61, 85 NDPC एक्ट के अधीन मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को खरड़ अदालत मे पेश किया जहा से उसे 4 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।