सेना की इंजीनियर रेजिमैंट ने बालाकोट मेंढर में चार जिंदा पाकिस्तानी मोर्टार विस्फोट से नष्ट किए
पुंछ। सेना की इंजीनियर रैजिमैंट ने पुंछ जिले के मेंढर सबडवीजन के बालाकोट और मेंढर सैक्टर के नियंत्रण रेखा पर स्थित रिहायशी क्षेत्रों जिंदा पड़े 120 एम एम के चार पाकिस्तानी मोर्टारों को जिन्हें दो दिन पहले पाकिस्तानी सेना की तरफ से दागा गया था उनको विस्फोट कर नष्ट कर दिया। जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। क्योंकि जिंदा पड़े इन पाकिस्तानी मोर्टारों में विस्फोट होने की आशंका के चलते क्षेत्र के ग्रामीण हर समय डरे सहमें उनके आस पास से गुजरने से परहेज कर रहे थे और न ही अपने पशुओं और नही बच्चों को उस तरफ जाने दे रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बाला कोट एवं मेंढर क्षेत्र में तैनात सेना को गांव के लोगों ने बताया था कि गांव में पाकिस्तानी गोलाबारी दोरान अलग अलग स्थानों पर चार 120 एम एम के मोर्टार में जोकि उस वक्त फटे नहीं थे जिंदा बच गए थे।उनको निष्क्रिय किया जाए। इस पर सेना ने राजौरी स्थित सेना की इंजीनियर रैजिमैंट से सम्पर्क किया।जिसके उपरान्त आज सुबह राजौरी से इंजीनियर रैजिमैंट के जवान और एक अधिकारी बालाकोट मेंढर पहुंचे और कड़े प्रयासों से जिंदा मोर्टारों को बस्ती से दूर ले जाकर विस्फोट कर उन्हें नष्ट किया। गोर तलब है कि नियंत्रण रेखा के आस पास के क्षेत्रों में जिंदा पड़े पाकिस्तानी मोर्टारों से छेड़ छाड़ से उनके हुए विस्फोट से पहले कई बच्चे अपने हाथ पांव गंवा चुके हैं ऐसे में अब सेना की इंजीनियर रेजैन्ट की तरफ से जिंदा पाकिस्तानी मोर्टारों का पता चलने के तुरन्त बाद कार्यवाही कर उन्हें नष्ट करने का अभियान चल कर नियंत्रण रेखा के आस पास के क्षेत्रों के लोगों के राहत प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।