चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का बयान
चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का बयान
हम पहले से ही मांग कर रहे हैं कि इस बार गेहूं का दाना पिचका हुआ है तो 500 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देना चाहिए: हुड्डा
दाना पिचक गया तो किसान का कसूर नहीं है: हुड्डा
इस बार मंडी में किसान और आढ़ती को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, मंडी में जो खरीद रहे हैं, तो उठान नहीं हो रहा है, क्योंकि भुगतान नहीं हो रहा है: हुड्डा
आढ़तियों की तरफ से अधिकारियों पर प्रति बैग पैसे लेने के आरोप पर बोले हुड्डा –
भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, सारी सीमाएं लांघ दी है, प्रदेश में हर जगह फैला हुआ है: हुड्डा
गेहूं चाहे सायलो में जाये या कहीं जाए किसान को भाव अच्छा मिलना चाहिए: हुड्डा
चाहे सायलो ने जाए या एफसीआई में जाये, तभी किसान को पेमेंट मिलेगी: हुड्डा
****
प्रदेश में बिजली की किल्लत पर बोले हुड्डा- हरियाणा में तो बिजली की किल्लत होने का सवाल ही पैदा नहीं होता, खेदड़ या अन्य थर्मल प्लांट 14 महीनों से चलाए ही नहीं हैं : हुड्डा
सरकार के प्रदेश में बिजली कट न लगने के दावों पर बोले हुड्डा- प्रदेश में बिजली के कई कई घण्टों के कट लग रहे हैं
***
SYL
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा के एसवाईएल मामले पर एक बूँद भी पानी न देने के बयान पर बोले हुड्डा
कोई क्या कह रहा है ये बात छोड़ो, जहां तक हरियाणा के पानी का सवाल है, सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला दिया हुआ है, हरियाणा सरकार की कमी हूं, कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट में जाना चाहिए, मैंने पहली मीटिंग में ही कहा था : हुड्डा
सरकार को अब तक जाना चाहिए था, इतने वर्ष हो चुके हैं फैसले को, अबतक क्या कर रहे थे: हुड्डा
***
कांग्रेस के संगठन और सैलजा का इस्तीफे की पेशकश
कांग्रेस का संगठन ना होने के खुद के लिए बयान पर हुड्डा ने कहा कि कोई भी संगठन हो अगर नहीं होता तो फर्क तो पड़ता ही है
संगठन न बनने की वजह पूछने पर हुड्डा ने कहा – वजह बहुत सी होती हैं , लेकिन अब संगठन बन रहा है, भर्ती हो रही हैं, मजबूत संगठन बनेगा
सैलजा के इस्तीफे की पेशकश और काम करने देने की बात कहने पर वोले हुड्डा- मुझे इसकी जानकारी नहीं है, ये खबर होगी।
Also See:
- The first meeting of the High-Powered panel Chaired by Chief Secretary
- For the convenience of the people living around the areas of all the toll plazas falling on the National Highways.