साम्बा में 2 दिवसीय ब्लाइंड कौंचिग कैंप की शुरूआत हुई
दिब्यांगो के हौंसले को सलाम
साम्बा में 2 दिवसीय ब्लाइंड कौंचिग कैंप की शुरूआत हुई
जम्मू, श्रीनगर सहित विभिन्न जिलों के 50 खिलाड़ी पहुंचे कैंप में
जहां से चयन की जाएगी जम्मू-कश्मीर की ब्लाइंड क्रिकेट टीम
साम्बा: साम्बा शहर में पहली बार टाली ग्राऊंड में जम्मू-कश्मीर यूटी के ब्लाइंड खिलाडिय़ों के लिए 2 दिवसीय क्रिकेट कौचिंग कैंप और प्रतियोगिता के आयोजन की शुरूआत की गई। ब्लाइंड एसो. के बैनर तले इस कैंप में पूरे राज्य के 50 के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और उनके जज्बे को देखकर हर कोई दंग रह गया और हौंसले को सलाम किया। इससे पहले कैंप का उद्घाटन ङ्क्षप्रसिपल डिस्ट्रिक एंड सैशन जज अकरम चौधरी और एस.एस.पी. साम्बा शक्ति पाठक मौजूद थे और उन्होंने खिलाडिय़ों को यूनिफार्म व शूज देकर उनकी हौंसलाफाई की और कैंप में टास करके मैच शुरूआत की।
जम्मू के विभिन्न जिलाकं के इलावा कश्मीर के शोपियों, पांपोर, अनतनाग, बारामूला से भी 10 के करीब खिलाडिय़ों ने इस ब्लाइंड कैंप में पहुंचकर अपने ट्रैङ्क्षनग कैंप की शुआत की। इस कैंप के बाद जम्मू-कश्मीर की ब्लाइंड टीम का चयन किया जाएगा। बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने पहुंचकर ब्लाइंड खिलाडिय़ों को जोश बढ़ाया और उन्हें हर मदद देने के लिए प्रोत्साहित किया