पिता ने नशे के लिए नहीं दिए पैसे तो नौजवान की हत्या
चंडीगढ़, 13 फरवरी । पंजाब के मोहाली जिला में नशे की लत का शिकार एक नौजवान ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। पिता का कसूर इतना था कि उसने अपने नशेड़ी बेटे को नशे के लिए पैसे नहीं दिए। मोहाली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुंडी खरड़ निवासी 30 वर्षीय रिंकू नशे का आदी था। गुरुवार की सुबह उसने अपने पिता हंसराज से नशे के लिए पैसे मांगे। पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आए युवक ने उनके सिर पर ईंटों से कई वार करके उन्हें लहूलुहान कर दिया। नशे की लत में आरोपी ने अपने पिता के शरीर पर इतने वार किए कि उसकी मौत हो गई।
अपने पिता को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मृतक हंसराज के दो बेटे और दो बेटियां है। वह मजदूरी करके घर चलाता था। घटना के बाद हंसराज के छोटे बेटे के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।