घगवाल में 3 दिवसीय रथखड़ा मेला शुरू ( Ghagwal Mein 3 Divaseey Rathkhada Mela Shuroo )
साम्बा :- जिला साम्बा के घगवाल के नरसिंह मंदिर में रथ खड़ा मेला शुरू हो गया है हर साल लगने वाले मेले में हज़ारो की संख्या में बाहरी राज्यों से कई श्रर्दालु आते है मंदिर में माथा टेकने के साथ साथ मेले का भी आनंद लेते है ! हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार आज के ही दिन सूर्य भगवान् का रथ एक दिन के लिए खड़ा हो जाता है और आज के ही दिन रात और दिन बराबर होते है और इस दिन के बाद रात कम होना और दिन बड़े होने शुरू हो जाते है तो इसी दिन रथखड़ा कहते है उक्त मेले को लोई (कम्बल) मेला भी कहा जाता है कई हज़ारो सालो से चलता आ रहा इस मेले में पहाड़ी लोग अपने हाथो से बनाये हुए कंबल जहाँ बेचने के लिए लाते है धीरे धीरे इस मेले की मान्यता बढ़ती गयी और आज के दिन इस मेले में कई व्यपारी आकर यहाँ व्यपार करने आते है जिसमे पहाड़ी लोगों का अपने हाथो से बनाया हुआ सामान प्रसिद्ध है !