जिला में नशे की सप्लाई करने वाले सौदागरों को पहुंचाया जेल के अंदर
विश्व नशा विरोधी दिवस पर आज जिला साम्बा में लोगों व पुलिस ने जागरूक बैनर लगाकर लोगों को इस नशो की बुराई से दूर रहने का संदेश दिया। वहीं जिला मुख्यालय नंदनी में जिला पुलिस प्रमुख शक्ति पाठक ने भी अपनी एक बालंटियर्स की टीम को लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया। इसके बाद पत्रकार वार्ता के दौरान एस.एस.पी. शक्ति पाठक ने कहा कि जिला पुलिस ने अपने काम में शुरू से ही प्रण लिया है कि व इस नशे को पूरी तरह से खत्म कर देंगे और इसके लिए लोगों के सहयोग की भी जरूरत है।
एस.एस.पी. ने कहा कि सबसे जरूरी यह है कि व नशो के बड़े कारोबारियों तक पहुंचे ताकि इसकी जड़ को ही खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में थोड़े बहुत बचे हुए नशो के सौदागरों तक भी पुलिस का शिकंजा पहुंचने वाला है, जबकि पिछले कुछ महीने से कई बड़े समगलर को दूसरे राज्यों से उठाकर भी जेल ही हवा में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि जिला में नशा सप्लाई करने वाला ग्रुप अभी उनकी नजर में नहीं है, नशे के आदी लोग ही बाहर से नशा लाकर अपने कुछ लोगों में बांटते हैं और इनमें से बहुत सारे पुलिस गिरफ्त में हैं। उन्होंने पुलिस अपनी तरफ से यही प्रयास कर रही है कि नशे की लत में फंसे युवाओं को उनके परिवार के सहयोग से बाहर निकालकर एक नई दुनिया में पहुंचाया जाए। इस मौके पर एडिशनल एस.पी. एजाज अहमद जरगर, डी.एस.पी. तिलक राज भरदभाज, डी.एस.पी. छब्बील ङ्क्षसह आदि मौजूद थे।