Krishi Bhoomi Par Karakhaane Lagaane Ke Maamale Par Vivaad Ne Pakda Jor – Samba
कृषि भूमि पर कारखाने लगाने के मामले पर विवाद ने प्रकड़ा जोर – लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन
कृषि भूमि पर कारखाने लगाने के मामले पर विवाद ने प्रकड़ा जोर, लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी लोगों ने दी चेतावनी खेतों में प्राण दे देंगे, लेकिन नहीं लगने देंगे कारखाने ।
साम्बा, : साम्बा शहर के सीमावर्ती क्षेत्र रक्ख अम्ब टाली में सिडको द्वारा कारखाने लगाने के लिए बनाए जा रहे फेज-3 इंडस्ट्रीयल ग्रौथ सैंटर में कृषि योगय भूमि छीने जाने के विरोध में करंडी गांव के किसानों ने अपने खेतों में जमकर बवाल मचाया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी खेतीबाड़ी की 468 कनाल को जबरदस्ती लेने का प्रयास किया तो व इन्हीं खेतों ने अपनी जान दे देंगे। करंडी गांव के दर्जनों लोगों ने मौके पर पहुंचे रैवन्यू विभाग और सिडको के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली और उन्हें कोई भी काम नहीं करने दिया। इस दौरान रक्ख अम्ब टाली चौकी पुलिस प्रभारी भी दर्जनों पुलिस कॢमयों व महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को देखा और शांत किया।
अपने खेतों के बीच खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे स्वर्ण, संदीप, थूडू राम, कृष्ण चंद, कुंती देवी, राज कुमारी और प्रदीप कुमार ने कहा कि 90 सालों से व इस जमीन पर खेतीबाड़ी करके अपने घर का गुजारा कर रहे हैं और अब तानाशा नीति अपनाकर सिडको और रैवन्यू विभाग उनकी जमीन पर पोल लगाने के लिए आ गए हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा और लोग अपनी रोजी-रोटी को छीनने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि करंडी गांव के लोगों को रैवन्यू विभाग ने जमीने लेने के लिए न तो कोई नोटिस भेजा और न ही कभी बताया तो फिर किस तरह से यह कह रहे हैं कि यह जमीने उन्होंने उनके हवाले कर दी है, जबकि करंडी गांव में एक भी बार किसी बैठक का आयोजन नहीं किया गया और न राय ली गई। प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि कुछ यह सब कुछ साजिश के तहत किया गया है और खेतीबाड़ी की जमीनों पर कारखाने लगाकर उन्हें मौत के मुंह में धकैला जा रहा है।