Child Helpline द्वारा ढूंढ कर लाया गया लापता बच्चा
जिला विकास आयुक्त ने 16 दिन से लापता बच्चे को परिजनों के हवाले किया, चाईड लाईन हैल्प द्वारा ढूंड कर लाया गया बच्चा
पुंछ। वीरवार को जिला विकास आयुक्त पुंछ राहुल ने अपने कार्यालय में जिले की मंडी तैहसील से 16 दिन पहले से लापता हुए बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा। इस अवसर पर जहां उन्होने बच्चे को इस प्रकार बिना बताए घर से न जाने का आग्रह किया वही बच्चे के परिजनों को भी बच्चे का ध्यान रखने का आहवान किया। जानकारी के अनुसार मंडी तैहसील के गांव धड़ा निवासी 15 वर्षीय अयाज अहमद पुत्र मोहम्मद शकूर 16 फरवरी 2019 को घर में परिजनों से नाराज़ हो कर कहीं चला गया था। जिसके बारे में पुलिस में शिकायत की गई थी। इस दोरान बच्चों केे लिए काम करने वाले समाजिक संगठन चाईल्ड लाईन हैल्प को जब इस बारे में जानकारी मिली तो चाईड लाईन ने जम्मू और श्रीनगर में इस मामले में अपने संगठन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों सहित कई जगह सम्पर्क किया। परन्तु बच्चे का पता नहीं चला इस बीच तीन दिन पहले संगठन के पदाधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली कि जी आर पी जम्मू ने रेलवे स्टेशन से एक बच्चे को पकड़ा है। इस पर ने जम्मू में जी आर पी से सम्पर्क किया तो उसने उस बच्चे को चाईल्ड लाईन हैल्प डैक्स को सोप दिया है। उसके उपरान्त चाईल्डलाईन हैल्प पुंछ के अधिकारी सुबराज अहमद ने प्रयास कर उस बच्चे को जम्मू से आज पुंछ लाया और जिला विकास आयुक्त के माध्यम से उसे उसके परिजनों के हवाले किया।