परमिंदर सिंह ढींडसा के विधायक दल के नेता ने इस्तीफा दिया
चंडीगढ़: परमिंदर सिंह ढींडसा के विधायक दल के नेता के इस्तीफा दिए जाने पर विपक्षी दल भी अकाली दल को घेरना शुरू कर चुके हैं जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक मीत हेयर का कहना है कि जो पार्टी संघर्ष और मुद्दों को लेकर बनी हो उसमें जब एक परिवार का कब्जा हो जाए तो यह होना स्वभाविक था और यह सभी फैसले ले तो अब यह तो एक शुरुआत है ।आने वाले समय मे अकालीदल का पतन तय है और बाकी नेता भी पार्टी से अलग होते हुए दिखाई देंगे।
सुखदेव सिंह ढींडसा को लेकर भी मीत हेयर ने कहा कि बेशक सुखदेव ढींडसा ने बीमारी का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया वह तो उन्होंने इस लिए कहा कि पार्टी के नेता समझ जेब कियूंकि आज भी सुखदेव ढींडसा सभी को मिलते हैं लोगों का काम करते हैं और उमर की भी बात करें तो प्रकाश सिंह बादल से 15 वर्ष सुखदेव ढींडसा छोटे हैं ऐसे में अगर बड़े बादल बिना किए परेशानी के आज पद पर बने हुए हैं तो सुल्हदेव ढींडसा को क्या परेशानी हो सकती है।
विधान सभा परमिंदर ढींडसा के विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा की कॉपी |